Loading Now

बलौदाबाजार में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय निर्माण पर जोर, आवास योजना की भी समीक्षा

BREAKING News

बलौदाबाजार में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय निर्माण पर जोर, आवास योजना की भी समीक्षा

Top News एक्सीडेंट खबरे दुर्ग भिलाई बिलासपुर रायपुर

सार

DCG NEWS :- 17 अक्टूबर 2024 को बलौदाबाजार में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक की। इसमें व्यक्तिगत शौचालयों की स्वीकृति, ओडीएफ प्लस मॉडल, सामुदायिक शौचालय निर्माण और अन्य संबंधित कार्यों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति का भी मूल्यांकन किया गया। वॉटर एड के सहयोग से हर्ष मिश्रा ने ग्राम पंचायत सकरी के एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण कर 10 दिनों में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समन्वयक, तकनीकी सहायक, एसबीएम व आवास बीसी, एसडीओ, सब-इंजीनियर और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर, ईई आरईएस आर.आर. महिलांगे, एपीओ नरेगा के.के. साहू, और एपीओ एसबीएम मुरली कांत यदु भी मौजूद रहे। पुरी खबर नीचे है

अब आप पूरी खबर को सुन भी सकते है

पूरी खबर

DCG NEWS :- बलौदाबाजार,17 अक्टूबर 2024/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने आज प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कामकाम की विस्तृत समीक्षा की है। बैठक में व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति ओडीएफ प्लस मॉडल,सेट निर्माण,सामुदायिक शौचालय निर्माण जैसे कार्य शामिल थे।

DCG NEWS :- इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा भी किया गया वॉटर एड से टेक्निकल सपोर्ट के लिए हर्ष मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत सकरी के एफएसटीपी का निरीक्षण कर 10 दिवस के भीतर एफएसटीपी को पूर्ण करने का निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। उक्त बैठक में जिला समन्वय,तकनीकी सहायक, एसबीएम बीसी,आवास बीसी,एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के सब इंजीनियर सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।इस दौरान उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर,ईई आरई एस आर आर महिलांगे एपीओ नरेगा के के साहू,एपीओ एसबीएम मुरली कांत यदु सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

20240925_230022-1 बलौदाबाजार में व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय निर्माण पर जोर, आवास योजना की भी समीक्षा

ताजा खबरें