सार
DCG NEWS :- जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा क्षेत्र में पिछले 19 दिनों से एक दंतैल हाथी आतंक मचा रहा था। हाथी ने छाता जंगल में फसल को नुकसान पहुँचाया और ग्राम डोंगी पेंड्री में 1 तथा लेवई गांव में 2 मवेशियों को मार डाला। हाथी के आतंक के कारण बिजली की आपूर्ति भी काट दी गई थी। अब हाथी कटरा जंगल से होते हुए बिलासपुर जिले की ओर बढ़ गया है, जिससे बलौदा क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। (पूरी खबर नीचे है )
अभी की खबर
- मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट
- उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा बस्तर जिले के ग्राम शासनकचौरा और हलबा कचौरा में स्वयं हितग्राहियों के घर पहुँचकर किया सर्वे
- अबूझ नहीं रहेगा अबूझमाड़, नक्सलवाद के खात्मे के बाद बस्तर में पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे – श्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर
- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के गांव से किया मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ
पूरी खबर
DCG NEWS:- जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा क्षेत्र में पिछले 19 दिनों से एक दंतैल हाथी ने आतंक मचाया था। इस दौरान हाथी ने छाता जंगल में डेरा डाले रखा और रात में फसलों को नुकसान पहुँचाया। अब हाथी ने कटरा जंगल से होते हुए बिलासपुर जिले की ओर रुख कर लिया है, जिससे बलौदा क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
DCG NEWS :- हाथी ने ग्राम डोंगी पेंड्री में 1 और लेवई गांव में 2 मवेशियों को मार डाला। यह हाथी 20 दिन पहले कोरबा जिले के जंगल से निकला था और अब बिलासपुर जिले में पहुंच गया है। हाथी के आतंक के कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति काट दी गई थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अब हाथी के जंगल से चले जाने के बाद बलौदा क्षेत्र के लोग कुछ राहत महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply